Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

भोपाल में युक्तियुक्तकरण उपरांत अब कुल 140 कंटेनमेंट क्षेत्र,भोपाल में आज 32 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित,कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने जारी किए आदेश


भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। भोपाल में युक्तियुक्तकरण पश्चात अब कुल 140 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है।  आज भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद  जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना तलैया में गिन्नौरी, गली नंबर 2 कमला पार्क,मकान नंबर 3 रेट घाट, इतवारा,थाना जहांगीराबाद में भीम नगर, बरखेड़ी पातरा धोबी घाट, थाना कमला नगर में प्रेमपुरा, 25 बटालियन भदभदा रोड,थाना ऐशबाग में न्यू सुभाष नगर,गली नंबर 2 सुदामा नगर,थाना पिपलानी में छत्रसाल नगर,थाना श्यामला हिल्स में अहाता रुस्तम खा, प्रोफेसर कॉलोनी, थाना शाहपुरा में रोहित नगर गुलमोहर कॉलोनी,थाना सुखी सेवनिया में एकता नगर, थाना शाहजहानाबाद में मलका टॉवर, हैप्पी आशियाना ईदगाह हिल्स, 189 शाहजहानाबाद, प्रभु नगर, थाना मंगलवारा में पटेल नगर थाना हनुमानगंज में काजी कैंप इब्राहिमगंज,थाना छोला मंदिर में कलचुरी भवन, मकान नंबर 29 छोला, थाना बैरागढ़ में गंगा निवास नियर जैन मंदिर, थाना टीला जमालपुरा में कांग्रेस नगर, थाना कोहैफिजा में बीडीए कोहेफिजा और थाना गोविंदपुरा में अन्ना नगर  का क्षेत्र शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.