Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयम व सतर्कता के साथ काम करें-कलेक्‍टर

नवागत कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक निर्देश
अशोकनगर  

     जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयम व सतर्कता के साथ निर्देशों का कढ़ाई से पालन कर कार्य किये जाएं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्‍येक पहलू पर समीक्षा कर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाए। इस आशय के निर्देश नवागत कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा ने शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्‍सकों एवं संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.डी.जाटव,सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा,चिकित्‍सक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्‍टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में कोविड 19 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों में जनजागरूकता लाने तथा शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाईन का समुचित पालन करने हेतु सभी आवश्‍यक उपाए किये जाए। उन्‍होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों से समन्‍वय स्‍थापित कर कोरोना की रोकथाम हेतु कार्य किये जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस दिशा में सभी को आगे आकार कोरोना जैसी महामारी को रोकने एवं उससे लड़ने के लिए आगे आना होगा। उन्‍होंने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा पॉजीटिव मरीजों के लिए की गई सभी व्‍यवस्‍थाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त की। साथ ही पॉजीटिव मरीजों को दी जाने वाले चिकित्‍सा सुविधाओं एवं आवश्‍यक दवाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्‍होंने जिले में स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जिले में 01 जिला चिकित्‍सालय,10पीएससी,02सीएससी तथा 02 सीएच शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य चिकित्‍सालय संचालित है। सभी जगह चिकित्‍सक पदस्‍थ है तथा पर्याप्‍त मात्रा में दवाई उपलब्‍ध है। जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 09 लाख 69 हजार लोगों का सर्वे किया गया। इस दौरान 24 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। साथ ही 42 मलेरिया पीडि़त, 1560 फीवर से संबंधित तथा 709 सर्दी खांसी के मरीजे मिले।
    बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्‍सालय में 30 बेडो पर ऑक्‍सीजन की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित कराई गई है। कोरोना टेस्टिंग के लिए सार्वजनिक स्‍थलों पर कर्मचारियों की डयू्टी लगाई गई है। उन्‍होंने सार्थक एप डाउनलोड किये जाने हेतु सभी के सहयोग की अपेक्षा की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.