प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों 46 लाख रूपये की लागत से 3 सड़कों का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब किसान के विकास के लिये प्रदेश सरकार चिन्तित है। किसानों के हर दुख दर्द को सरकार गंभीरता से लेती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के लिये 24 घंटे चिन्तित रहते है। वे कहते है कि प्रदेश का किसान खुशहाल रहेगा तो मध्यप्रदेश का विकास स्वतः होगा। इसलिये उन्होंने गांव-गांव सड़के, बिजली व पानी का प्रबंध करने के लिये मंत्रीयों निर्देश दिये है। इसलिये गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके लिये तहत आज 3 सड़कों का भूमि पूजन किया है। इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से यह गांव मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे और विकास की झलक इन गांवों में दिखेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने ग्राम पूरन के मकान से बजरंग मंदिर की ओर खेरिया कला सुदूर सड़क निर्माण अनुमानित लागत राशि रुपए 16 लाख रूपये, मेन रोड़ काजी बसई से सूबेलाल का पुरा बघेलों का पुरा तक सड़क निर्माण अनुमानित लागत राशि रुपए 15 लाख और जिनाबली रोड से तुस्सिराम का पुरा मार्ग अनुमानित लागत राशि 15 लाख रूपये की 3 सड़कों का भूमिपूजन किया। |
कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र में करीबन 46 लाख रूपये के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया -
Wednesday, July 29, 2020
0
Tags