Type Here to Get Search Results !

मन्दसौर के तीन और फरिश्तो ने जीती कोरोना से जंग "खुशियों की दास्तां"

चिकित्सा स्टाफ़ को देखरेख के लिए व्यक्त किया आभार


    स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों एवं कोरोना संक्रमितों के आत्मसंयम, धैर्य एवं मज़बूत इरादों ने आख़िरकार कोरोना को परास्त कर दिया है। सिविल सर्जन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पॉज़िटिव पाया गए 3 और फरिश्ते संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। ये दोनों 2 जनकुपुरा व 1 भावगढ़ के है जो कि अब अपने घर जायगे। ठीक होने के पश्चात इनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। इनमें में अलग ही ऊर्जा एवं साहस था। सभी संक्रमितो को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है। जहाँ पर अगले कुछ दिन तक संक्रमित होम आइसोलेशन में रहेंगे। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़ सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए आगे होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करने का वचन दिया।
    कलेक्टर श्री पुष्प ने संक्रमितों को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएँ दी हैं। आपने इसके साथ ही ज़िले के समस्त निवासियों से अपील की है कि कोरोना को हराना है तो सूझबूझ एवं ज़िम्मेदार आचरण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। आपने सलाह दी है कि जब भी बाहर आएँ, अपने चेहरे (नाक एवं मुँह) को मास्क, गमछे, दुपट्टे अथवा अन्य किसी साफ़ कपड़े से अनिवार्य रूप से ढँककर रखें। हाथों को चेहरे के पास ले जाने से बचें। नियमित रूप से हाथों को साबुन एवं पानी से विधिवत रूप से साफ़ करते रहें। बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी अर्थात दो व्यक्ति आपस में न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाकर रखें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.