Type Here to Get Search Results !

मिसल विभाजन का कार्य करने हेतु राजस्व वृत्त में निर्धारित तिथि को उपस्थित हों - मुरैना

आयुक्त भू-अभिलेख के आदेशानुसार एम.आर.आर. में उपलब्ध मिसल बन्दोबस्त हो डाउनलोड कर मिसल विभाजन आदि की कार्यवाही पटवारियों के माध्यम से कराई जाना है। जिन ग्रामों में मिसल बंदाबस्त एमआरआर में उपलब्ध है। उन ग्रामों की राजस्व वृत्त पटवारियों की ड्यूटी निर्धारित दिनांक को राजस्व वृत्त में लगाई जाती है। जिसमें मुरैना नगर के अन्तर्गत समस्त राजस्व वृत 20 जुलाई को उपस्थित रहेंगे। 21 जुलाई को मुंगावली, मृगपुरा, मुरैना ग्रामीण, 22 जुलाई को जींगनी, नावली, बड़ागांव, 23 जुलाई को बगरौली, नूरावाद, 24 जुलाई को बानमौर, रिठौराकलां, 25 जुलाई को अम्बाह, दिमनी, सिहौनियां, 27 जुलाई को पोरसा, महुआ, रजौधा, 28 जुलाई को भर्रा, चिन्नोनी, बघेल, 29 जुलाई को जौरा, बागचीनी, गलेथा, 30 जुलाई को सुमावली, पहाडगढ़, 31 जुलाई को कैलारस, सुजर्मा, मामचौन, 1 अगस्त को टेंटरा, मांगरोल, झुण्डपुरा और 3 अगस्त 2020 को सबलगढ़, रामपुरकलां में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।  
    संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे ने बताया कि राजस्व निरीक्षक अपने वृत के पटवारियों को लैपटॉप के साथ मिसल बंदोबस्त के संलग्न सूची में एम.आर.आर. में उपलब्ध है, सहित कार्यालय में उपस्थित होंगे। तथा जिला कार्यालय में ही नियमित संबंधित ग्राम का कार्य पूर्ण करायेंगे। उक्त तिथियों में पटवारी उपस्थित न होने पर संबंधित तहसीलदार उत्तरदायित्व मानें जायेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.