संचालनालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा माह जुलाई 2020 हेतु नियमित आवंटन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत गेहू, चावल एवं साबुत चना का आवंटन जारी किया गया है, जिसका वितरण माह जुलाई 2020 हेतु 04 कि.ग्रा. गेहूं एवं 01 कि.ग्रा. प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क किया जायेगा साथ ही 01 कि.ग्रा. साबुत चना प्रति परिवार निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री भीकम सिंह तोमर ने बताया कि मुरैना जिले के समस्त पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ता माह जुलाई 2020 में नियमित आवंटन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रदाय किया गया है गेहूं, चावल एवं साबुत चना निःशुल्क प्राप्त करें। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह जुलाई 2020 में शा.उ.मूल्य दुकानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नियमित खाद्यान्न, कैरोसिन, शक्कर, नमक आदि का वितरण किया जा रहा है। नियमित आवंटन में प्राथमिक परिवारों को 04 कि.ग्रा. गेहूं एवं 01 कि.ग्रा. चावल प्रति सदस्य तथा अन्त्योदय परिवारो को 30 कि.ग्रा गेहूं व 05 कि.ग्रा. चावल प्रति राशन कार्ड 01 रूपये प्रति कि.ग्रा की दर से उपलब्ध कराया गया है।
मुरैना जिले में जुलाई माह का खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर वितरण किया गया
Sunday, July 26, 2020
0
Tags