कलेक्टर श्री यादव ने अशासकीय स्कूलों को दिया निर्देश
कलेक्टर भरत यादव ने जिले के सभी अशासकीय, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.सी. स्कूलों के प्रबंधकों, प्राचार्यों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि फीस जमा करने के लिये किसी भी अभिभावक पर दबाव न बनाया जाये। साथ ही फीस के अभाव में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई तथा शैक्षणिक सामग्री देने से वंचित न किया जाये।
कलेक्टर ने अशासकीय स्कूलों के लिये जारी निर्देश में कहा है कि शासन द्वारा लॉकडाउन अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क लिये जाने के निर्देश दिये हैं। किन्तु शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि शिक्षण शुल्क के अलावा भी फीस जोड़ कर शिक्षण शुल्क का नाम देकर फीस बढ़ाकर ली जा रही है। जो शासन के आदेश का उल्लंघन है।
सभी अशासकीय स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि प्री-प्रायमरी से लेकर कक्षा 5वीं तक की कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिये इन कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास न लगाई जाये तथा न ही ऑनलाईन टेस्ट लिये जायें। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन कक्षाओं की रिकार्डिंग विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध करायी जायेगी जिससे की विद्यार्थी तथा अभिभावक अपनी सुविधानुसार उपयोग कर सके।
कलेक्टर ने निजी स्कूलों को हिदायत दी है कि वे सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें अन्यथा विद्यालय की मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।