Type Here to Get Search Results !

फीवर क्लिनिकों से लाभान्वित हुए व्यक्तियों की संख्या पहुंची 70 हजार के करीब

शहरी क्लिनिकों में करीब 30 हजार तो ग्रामीण क्लिनिकों में 40 हजार व्यक्तियों ने लिया स्वास्थ्य संबंधी परामर्श


कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में शहर में 44 फीवर क्लीनिक संचालित हो रही हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए फीवर क्लीनिकों से 10 जुलाई 2020 तक 69 हजार 340 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं। फीवर क्लीनिक में आये व्यक्तियों में से 136 सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन तथा 1579 इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस मरीजों की पहचान हुई। फीवर क्लिनिकों में 10 जुलाई को 1901 मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 1069 तथा शहरी क्षेत्र में 832 मरीज आए।
      कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार फ़ीवर क्लिनिकों का सफल संचालन किया जा रहा है। रोज़ाना प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक संचालित हो रही इन क्लिनिकों के माध्यम से 10 जुलाई तक कुल 1599 मरीज़ों को होम आइसोलेट किया गया है।
      फीवर क्लिनिकों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों को भी लगातार अस्पताल रेफ़र किया जा रहा है, जिससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिल रही है। साथ ही संबंधित व्यक्तियों को सही समय पर इलाज भी मिल रहा है। 10 जुलाई तक कुल 313 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया है तथा 1286 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है। 1 से 15 जुलाई 2020 तक चलने वाले किल कोरोना अभियान के अंतर्गत भी फीवर क्लीनिकों की महती भूमिका है। सर्वेक्षण के दौरान पाई गई संदिग्ध व्यक्तियों को फीवर क्लिनिकों के माध्यम से आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.