Type Here to Get Search Results !

रिटर्न गिफ्ट में दिये मास्क

प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में कोविड-19 संकट काल में वर्क फ्राम होम के अंतर्गत निरंतर कार्यरत शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता नवाचार के लिए जाने जाते हैं। सामाजिक सरोकार एवं युवा साथियों के कॅरियर उन्नयन के लिए समर्पित इन कार्यकर्ताओं ने बढ़ते हुए कोरोना संकट के विरुद्ध अपनी जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत एक और उदाहरण प्रस्तुत किया।
    कॅरियर सेल की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने प्रतीकात्मक रूप से मनाये अपने जन्म दिन के अवसर पर रिटर्न गिफ्ट में मास्क भेंट करके मास्क पहनने का संदेष दिया। उन्होंने अपना जन्म दिन वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी नारायण चौबे के सान्निध्य में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्तागण अंतिम मौर्य, किरण वर्मा, सलोनी शर्मा, वर्षा सोलंकी, अंषुल सुलिया, अदनान पठान, प्रीतम राठौड़, कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे उपस्थित थे। साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइज करना, मास्क पहना और आवष्यक दूरी बनाये रखने जैसे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए इस अवसर पर प्रीति गुलवानिया ने सभी से आग्रह किया कि ये संदेष अपने आसपास आमजन में निरंतर प्रसारित करते रहें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.