Type Here to Get Search Results !

सांची विधानसभा के 39 मतदान केन्द्रों में बनाए जाएंगे सहायक मतदान केन्द्र

कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित


आगामी सांची विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सांची विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1030 से अधिक हैं, वहां सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाना हैं। 
   कलेक्टर श्री भार्गव ने मतदान केन्द्रों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि सांची विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से 1030 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के सहायक मतदान केन्द्र बनाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं। इनमें सांची विधानसभा केन्द्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-6, 8, 16, 23, 46, 48, 49, 57, 58, 70, 17, 76, 117, 118, 122, 124, 126, 128, 141, 143, 155, 160, 172, 173, 191, 197, 211, 220, 223, 231, 249, 255, 285, 286, 289, 291, 292, 319 तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 325 इस प्रकार कुल 39 मतदान केन्द्रों में एक ही परिसर में सहायक मतदान केन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित है। इनमें से मतदान केन्द्र क्रमांक-46 मढवाई का भवन शासकीय माध्यमिक शाला भवन मढवाई आधा किलोमीटर दूर नवीन भ्ज्ञवन बना दिया गया है। जिस कारण शासकीय प्राथमिक शाला भवन मढवाई को मूल मतदान केन्द्र बनाया जाना एवं सहायक मतदान केन्द्र 46(क) मढवाई पंचायत भवन मढवाई एक ही प्रांगण में होने से बनाया जाना प्रस्तावित है।
   बैठक में जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्र क्रमांक-123, 125 का नाम परिवर्तित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल को प्रस्ताव भेजा जाना है। बैठक में सभी सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों इन प्रस्तावों पर सहमति दी गई। बैठक में जानकारी दी कि 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, निरस्न एवं संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए मतदाता सूची में दर्ज ओल्ड इपिक कार्ड एवं ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो को नवीन ईपिक कार्ड निःशुल्क मतदाता को प्रदाय किया जा रहा है। बैठक में एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, कांग्रेस के श्री नारायण सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.