Type Here to Get Search Results !

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांची की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित



    शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांची की प्रबंध समिति की बैठक एसडीएम कार्यालय रायसेन में आयोजित की गई। एसडीएम श्री एलके खरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय के प्रथम सत्र की प्रवेश नीति निर्धारित की गई। उक्त बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उत्तम वातावरण निर्माण तथा विद्यार्थी कि नेतृत्व के विकास के लिए अनेक निर्णय लिए गए।
बैठक में विद्यालय की प्रवेश नीति का निर्धारण किया गया। एक विद्यालय में मेरिट के आधार पर प्रवेश किया जाता है परंतु कोविड-19 महामारी को देखते हुए अधिकतम कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिए गए हैं। जिसके कारण विद्यालय में प्रथम आओ प्रथम पाओ की नीति के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश कक्षा 9 तथा कक्षा 11 में  दिए जाएंगे। प्रवेश पोषक शाला को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही छात्राओ को भी कक्षा 9 में प्रवेश दिया जावेगा। कक्षा 9 मे अधिकतम 200 विद्यार्थी कक्षा 11 के प्रत्येक संकाय में 50 विद्यार्थियों  को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश हेतु विद्यालय से फार्म लेकर तथा आन लाईन हो सकते है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय के अनुरूप गणवेश के साथ-साथ शिक्षकों को भी गणवेश में आना होगा। शुल्क का निर्धारण प्रबंध समिति ने विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का शुल्क निर्धारण किया गया। कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसी प्र्रकार विद्यालय मैं शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मूल्यांकन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को जैसे युवा सांसद, अभिव्यक्ति का विकास, वार्षिकोत्सव ,विद्यालय की पत्रिका, कैरियर मार्गदर्शन, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों से मार्गदर्शन की व्यवस्था,जीवन कौशल शिक्षा को बेहतर तरीके से किए जाने के निर्णय लिया गया।
बैठक में विद्यालय के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई तथा बाउंड्रीवाल सहित लॉकडाउन के कारण रुके हुए कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। विद्यार्थियों के बैठने के लिए कक्षों को सुव्यवस्थित एवं कोविड-19 को देखते हुए उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे, जिला संयोजक आदिम जाति श्रीमती पूजा द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सांची श्री राजेंद्र सिंह, विद्यालय के प्राचार्य श्री डीएन सक्सेना सहित पालक शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.