Type Here to Get Search Results !

शहर में जलभराव की स्थिति के पूर्व पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए - कलेक्टर श्री लवानिया

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश












   कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने समय-सीमा बैठक में नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि वह शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होने दे, अगर कहीं जलभराव होने की आशंका है वहाँ पर कार्यवाही करते हुए पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए। उक्त आशय के निर्देश उन्होंने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री उमराव मरावी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। 
   कलेक्टर ने कहा कि अभी तक जिले में एक तिहाई से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे कई जगह पानी भराव की स्थिति निर्मित हुई है। मच्छर और डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए लगातार फॉगिंग और दवाई का छिड़काव कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के उपाय लोगों को बताए जाए लोगों को मच्छर दानी में सोने के लिए प्रेरित करें।

     वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जल-भराव की स्थिति निर्मित होने से किसी भी अप्रिय घटना की आशंका रहती है। इसे नियंत्रित किया जाये। इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्गों, क्षेत्रों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाये जाएँ। 

   बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य लंबित पत्रों की भी समीक्षा की।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.