Type Here to Get Search Results !

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मंत्री श्री परमार ने स्थानांतरण नीति, अतिथि शिक्षकों के वेतन, औपचारिकेत्तर शिक्षकों के चयन एवं पात्रता परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया, नव-चयनित शिक्षकों का वेरिफिकेशन, जिला परियोजना समन्वयकों और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की पद-स्थापना, नवीन शिक्षक संवर्ग के ट्रेजरी कोड आबंटन एवं वेतन निर्धारण विषय पर विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने जानकारी दी कि वेरिफिकेशन की कार्यवाही कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित की गई है। नवीन शिक्षक संवर्ग के ट्रेजरी कोड आबंटन की प्रक्रिया जारी है। बैठक में बताया गया कि जिला परियोजना समन्वयकों और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की पद-स्थापना कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद प्रारंभ की जायेगी। अधिकांश शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया जा चुका है, शेष शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया चालू है।


मंत्री श्री परमार ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये चौतरफा कारगर प्रयास किये जायें। इसके लिये सरकार हर तरह से मदद करेगी। कोरोना संकटकाल में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई की भी उपयुक्त मॉनीटरिंग की जाये।


बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव एवं उप सचिव श्री के.के. द्विवेदी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.