कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं दुकानों में प्रवेश के पूर्व सेनेटाइज करने, प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाए जाने के जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों को निर्देश दिए गए थे।
जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कराने हेतु जाँच दल ने शुक्रवार को 10 प्रतिष्ठानों की जाँच के दौरान 6 प्रतिष्ठान ऐसे पाए गए जिनके द्वारा निर्देशों का पालन न करने पर 7 हजार 200 रूपए के चालान की कार्रवाई की गई। जबकि चार दुकानों को सील्ड किया गया। जिसमें दाल बाजार स्थित नत्थीलाल बंसल की दुकान, राजेश जैन की दुकान, मनीष बंसल की दुकान, गोपालदास सावलदास राकेश अवलानी की दुकान शामिल हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 6 प्रतिष्ठानों पर 7 हजार से अधिक का हुआ जुर्माना - ग्वालियर |
Friday, July 03, 2020
0
Tags