भोपाल कलेक्टर ने साइबर सेल और पुलिस को दिये निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने कोविड-19 सहित अन्य आदेशों को सोशल मीडिया एवं व्हाट्स एप ग्रुप पर भ्रामक जानकारी फैलाने तथा वायरल करने पर साइबर सेल और पुलिस को संबंधित व्यक्ति पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इस संबंध में उन्होंने साइबर सेल और पुलिस विभाग को निर्देशित किया है की ऐसे व्यक्ति पर नज़र रख कर उस पर कड़ी कार्यवाही की जाये।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी आदेश धारा 144 अंतर्गत इब्राहिमगंज क्षेत्र में लॉक डाउन करने के आदेश को परिवर्तित कर गलत खबर बनाकर व्हाट्स एप और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस और साइबर सेल को निर्देशित किया है की ऐसी अफवाह अथवा भ्रामक खबर वायरल करने वालो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाये।