Type Here to Get Search Results !

टिमरनी में बनाए कंटेन्मेंट एरिया - हरदा

कलेक्टर हरदा एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ों के पाए जाने पर टिमरनी शहर में एक कंटेन्मेंट एरिया तथा ग्राम अहलवाड़ा में एक कंटेन्मेंट एरिया बनाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
            जारी आदेशानुसार ग्राम अहलवाड़ा, पोस्ट गोंदागांव कला, तहसील टिमरनी के 4550 वर्ग मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। सम्पूर्ण ग्राम अहलवाड़ा को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।
            इसी प्रकार टिमरनी शहर के गढ़ी वॉर्ड क्रमांक 11 के 15000 वर्ग मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र गांधी चौक एवं शुक्रवारा बाज़ार को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।
            कन्टेन्मेन्ट एरिया एवं बफर जोन के लिये सुश्री अंकिता त्रिपाठी एसडीएम हरदा को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। श्री धर्मेंद्र चौकसे तहसीलदार एवं श्री संदीप गौर नायब तहसीलदार को राजस्व अधिकारी तथा  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। शहरी क्षेत्र के लिए सीएमओ टिमरनी को नगरपालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीईओ जनपद टिमरनी को जिम्मेदारी दी गई है। बीएमओ टिमरनी  को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
            कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक् सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। नगरपालिका/ जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य नगरपालिका/जनपद  एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.