होटल क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किए गए,स्वयं के व्यय पर भी हो सकेंगे होटल में क्वॉरेंटाइन, जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए संस्थागत क्वॉरेंटाइन के अतिरिक्त यह व्यवस्था बनाई गई
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा है कि जिला स्तर पर अब प्राइवेट आईसोलेशन वार्ड, होटल को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है, जिससे अब क्वॉरेंटाइन किए हुए लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से निर्धारित राशि प्रदाय कर क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी संचालित है जिसमें नि:शुल्क व्यवस्था बनाई गई है। होटल की यह व्यवस्था अतिरिक्त रूप से लोगो की मांग के अनुसार बनाई गई है जिसमें लगभग एक हजार बेड जिले में उपलब्ध रहेंगे।