Type Here to Get Search Results !

विशेष लोक अदालत ऑनलाइन पद्धति से चार को - विदिशा

कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग आदि नियमों का पालन सुनिश्चित करने को ध्यानगत रखते हुए नियमित लोक अदालत स्थगित हो जाने से अब ऑन लाइन विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
    जिला न्यायाधीश डॉ श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में विदिशा जिला एवं बाहरी न्यायालयों में ऐसी ऑन लाइन विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में चार जुलाई शनिवार को विदिशा जिले के न्यायालयों में मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
    ऑन लाइन विशेष लोक अदालत के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए है कि जानकारी देते हुए अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रशांत कुमार ने बताया कि जिला न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय स्वयं के न्यायालय के व अंतरित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। उक्त खण्ड पीठ के लिए सदस्यगण, अधिवक्ता श्री मदन किशोर शर्मा और श्री प्रदीप वर्मा मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार श्री आदित्य रावत अपर जिला न्यायाधीश गंजबासौदा स्वयं के न्यायालय के व अंतरित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। अधिवक्ता सदस्यगण श्री मुकेश रघुवंशी, श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर मौजूद रहेंगें। श्री निसार अहमद अपर जिला न्यायाधीश सिरोंज स्वयं के न्यायालय के व अंतरित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। अधिवक्ता सदस्यगण श्री सुरेन्द्र दांगी, श्री मीतेश गुजराती मौजूद रहेंगे एवं श्री विवेक सिंह रघुवंशी अपर जिला न्यायाधीश लटेरी स्वयं के न्यायालय के प्रकरण की सुनवाई करेंगे और अधिवक्ता श्री बीएस रघुवंशी और श्री केबी श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.