विदिशा जिले में अवैध मदिरा धारण,परिवहन,निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु  कलेक्टर विदिशा डॉ.श्री पंकज जैन के आदेशानुसार,नवागत जिला आबकारी अधिकारी श्री डी.एन. त्रिवेदी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे है। 
    विशेष अभियान के तहत आज आठ अगस्त को आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सिरोंज प्रभारी डॉ अर्चना जैन  द्वारा  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सिरोंज शहर के लटेरी नाका स्थित आरोपी राकेश पुत्र खुशीलाल प्रजापति के रिहायशी मकान पर मय आबकारी बल के दबिश देकर उसे 26 पाव देशी मशाला मदिरा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) (क) के तहत् प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
    जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 2600/ रुपये है।उक्त कार्यावाही मे श्री महेश विश्वकर्मा आबकारी उप निरीक्षक तथा आबकारी बल के आरक्षक श्री शिव लाल, प्रदीप मालवीय रोशन भार्गव एवम प्रमोद धुर्वे  का विशेष  सहयोग रहा। जिले में  विशेष अभियान की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही
Saturday, August 08, 2020
0
Tags

 
.jpeg) 
