अरविन्दो अस्पताल से स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
इंदौर में आज कुल 72 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इन्हें आज अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज मरीजों में अधिकांश इंदौर के हैं। इनके अलावा अन्य जगहों के मरीजों जैसे खरगोन, उज्जैन, बड़वानी, आगर तथा बुरहानपुर के मरीज भी शामिल हैं। इंदौर में निजी तथा शासकीय अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिये बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। बेहतर इलाज से हर आयु वर्ग के मरीज लगातार स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे रहे है।
इंदौर में इलाज के लिए उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य इंतजामों से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कोरोना मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे है। इंदौर में हर आयु वर्ग के मरीज कोरोना को परास्त कर रहे हैं। स्वस्थ हुये मरीजों ने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक और अन्य स्टॉफ की सराहना की है। उन्होंने ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया। आज डिस्चार्ज हुये मरीज कोरोना को परास्त कर विजयी भाव के साथ अपने घरों की और लौट रहे है।