Type Here to Get Search Results !

गौहरगंज तहसील के ग्राम नयापुरा सर्रा में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर कंटेनमेंट एरिया घोषित

गौहरगंज तहसील के ग्राम नयापुरा सर्रा में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर को म्चपबमदजमत घोषित करते हुए मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी के परिधि क्षेत्र (बेरिकेटिंग एरिया) को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने कोविड-19 संक्रमण महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी ज्ीम म्चपकमउपब क्पेमेंमे ब्वअपक.19 त्महनसंजपवद 2020 के अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया है। जारी आदेश के तहत गौहरगंज तहसील के ग्राम नयापुरा सर्रा में कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए गठित दल में एसडीएम गौहरगंज श्री अनिल जैन, तहसीलदार गौहरगंज श्री संतोष बिटोलिया, नायब तहसीलदार औबेदुल्लागंज श्री मुकेश राज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह, थाना प्रभारी गौहरगंज श्री हरिकिशन लोहिया तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज श्री संजय अग्रवाल को शामिल किया गया है।
कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम कोरेंटाइन रहेंगे। कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रैपिड रिस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं। विशेष रैपिड रिस्पांस टीम में एक फिजिशियन, एपीडिमियोंलाजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ तथा मेडीकल मोबाईल यूनिट में मेडीकल ऑफीसर, पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ शामिल रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.