Type Here to Get Search Results !

होशंगाबाद शहर में कोरोना संक्रमण के प्रकरण पाए जाने पर 6 कंटेनमेंट जोन घोषित

     होशंगाबाद शहर में कोरोना वायरस के प्रकरण पाए जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी होशंगाबाद आदित्य रिछारिया ने क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान प्रभावशील किया है। जिसके तहत होशंगाबाद शहर में  6 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  इनमें वार्ड नं. 14 हाऊसिंग बोर्ड , अयोध्या नगरी ब्यावरा, वार्ड नं. 14 कमला हाईटेक सिटी, वार्ड नं. 26 जुमेराती, वार्ड नं. 11 मालाखेड़ी एवं वार्ड नं. 1 कोरीघाट शामिल है। उक्त घोषित कंटेनमेंट जोन में 6 पाजिटिव मरीज पाये गये हैं।
        कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा समस्त निवासियो का होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा।  कंटेनमेंट जोन की 3 किमी की परिधि को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी  प्रकार का आवागमन पूर्णत: निषेध होगा। होम कोरेन्टाईन किये गये लोगो की कम्यूनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। होम कोरेन्टाईन किये गये लोगो में किसी भी तरह के कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित होने पर मेडिकल मोबाईल यूनिट घर-घर जाकर परीक्षण करना सुनिश्चित करेंगी, आवश्यक होने पर मेडिकल मोबाईल यूनिट या रेपिड रिस्पांस टीम संबंधित व्यक्तियों जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित हो रहे हो, जांच सेंपल लेना सुनिश्चित करेंगे। लॉकडाउन किए गये क्षेत्र में रहवासियों का आवागमन न हो, इसकी सख्त निगरानी की जाएगी। कंटेनमेंट जोन के एन्ट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग का अमला पैरामीटर कंट्रोल से बाहर जाने वाले वाहनो की स्क्रीनिंग करेगा एवं वाहनो को 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन द्वारा डिसइन्फेक्ट किया जायेगा।  मोबाइल टीम एवं आरआरटी टीम द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं एडवांस कांटेक्ट ट्रेसिंग संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार के सदस्यों तथा उनके संपर्क में आए व्यक्तियों से पूछताछ द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के चिन्हांकित फस्र्ट कांटेक्ट का चिकित्सीय परीक्षण आरआरटी / मोबाइल यूनिट द्वारा किया जायेगा। सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण दिखने वाले प्रकरणो पर सख्त निगरानी रखी जायेगी। सहायक ईगर्वनेंस प्रबंधक होशंगाबाद द्वारा सीसीटीवी कैमरे द्वारा कंटेनमेंट जोन में आवाजाही ना होने पाए इसकी निगरानी सुनिश्चित करेंगे। संपूर्ण कन्टेनमेंट जोन एवं बफर जोन तथा शहर के अन्य क्षेत्रो में सघन रूप से सेनेटाइजेशन किया जायेगा


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.