शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीहोर जिले के काविड प्रभारी एवं प्रमुख सचिव श्री राजेन्द्र शुक्ला ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाव के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। नगर में डॉक्टर व पुलिस मिलकर बाजार, चौक, चौराहों पर लाउड़स्पीकर के माध्यम से लोगों में कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता फैलाएं एवं बैनर, पोस्टर व फ्लेक्स के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जाए। फ्लेक्स, पोस्टर दवाई की दुकानों पर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांव स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चलाएं जाएं। व्हाटसेप ग्रुप के माध्यम से ग्रामीण अंचल के लोगों तक जानकारी दी जाए कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं, सेनेटाईजर का उपयोग करें, मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली गाईडलाईन का गहन अध्ययन स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम द्वारा किया जाए। कोविड-19 में संक्रमित मरीज की जांच रिपोर्ट मिलते ही जल्द से जल्द कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जाना चाहिए।
जिले के कोविड प्रभारी श्री शुक्ला ने ली अधिकारियों की बैठक दिए आवश्यक निर्देश -
Friday, August 28, 2020
0
Tags