खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर प्रवास के लिये आज सुबह सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
मंत्री श्री सिंह अपने अनूपपुर दौरे में अनूपपुर सहित 7 ग्रामों में 16 करोड़ 94 लाख के विकास कार्यों के लिये भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें सिंचाई परियोजना, गौ-शाला भवन, चेकडेम, जलाशय के लिये भूमि-पूजन, नर्सरी निर्माण, बाल सम्प्रेषण गृह आदि विकास कार्य शामिल हैं।
खाद्य मंत्री श्री सिंह वन मंत्री श्री विजय शाह के साथ संयुक्त रूप से जिले का भ्रमण भी करेंगे।