कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे के निर्देशन में खनिज अधिकारी श्री जे.एस.भिडे के नेतृत्व श्री सुनिल जाधव एवं खनिज टीम द्वारा तहसील जावद मनासा व नीमच क्षैत्र में आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम नयागांव, घोटा पिपलिया व नीमच में सात वाहनों खनिज खण्डा,गिट्टी व रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर, खनिजमय वाहन को पुलिस थाना नीमच सिटी व नयागांव, सरवानिया महाराज व कुकडेश्वर में सुरक्षार्थ खडा किया गया है।
अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में संलिप्त वाहनों का पंजीयन नम्बर आर.जे.06जी.बी.-7854 रेत ट्रेलर, आर.जे.09जीसी-4093 रेत ट्रेलर, एम.पी.44जीए-5023 गिट्टी डम्पर, आईसर 380 खण्डा ट्रेक्टर, महेन्द्रा 275 गिट्टी ट्रेक्टर, एम.पी.44एए-4895 गिट्टी टेक्टर, महेन्द्रा 265 खण्डा ट्रेक्टर को जप्त किया गया हैं।
खनिज विभाग ने की कार्यवाही- सात वाहन जप्त - नीमच
Saturday, August 22, 2020
0
Tags