कोविड वार्ड में मनाया गया रक्षाबंधन, नर्स बहनों ने मरीजों को बांधी राखी
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Monday, August 03, 20200
जिला अस्पताल खण्डवा के कोविड केयर सेंटर में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रही सिस्टर्स ने पीपीई किट पहनकर व अन्य सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई। कोविड पॉजिटिव मरीजों ने स्टॉफ नर्स बहनों को इस अवसर पर आर्शीवाद देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। इस दौरान संजय नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर उसे अस्पताल में भर्ती होने पर अच्छा नहीं लग रहा था। अस्पताल के कोविड वार्ड में पारिवारिक माहौल में रक्षाबंधन पर स्टॉफ नर्स बहनों से राखी बंधवाकर उसे बहुत अच्छा लगा।