राज्य शासन ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और इनसे जुड़े मामलों पर विचार के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निवेश संवर्धन अधिनियम-2008 की धारा-3 (1) के अंतर्गत मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया है।
वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव को मंत्रि-परिषद् समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
मुख्य सचिव समिति के सदस्य सचिव और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग समिति के समन्वयक होंगे। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग समिति का नोडल विभाग होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आज आदेश जारी किये हैं।
