रेडक्रॉस से तत्काल 25 हजार की सहायता दी गई
कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया और डीआईजी श्री इरशाद वली ने जिले के कोलार में दामखेड़ा बस्ती में पहुंचकर राहत कार्यों का नेतृत्व किया।
भोपाल में विगत 2 दिनों से लगातार बारिश के कारण तालाबों, नदियों और डेम में जल-भराव हो रहा था और कई निचली बस्तियों में पानी भराव की स्थिति निर्मित हो रही थी। आज कोलार थाना क्षेत्र के दाम खेड़ा में एक मकान की दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं । घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और डीआईजी तुरंत घटना स्थल पहुंचे और राहत कार्यों का नेतृत्व किया।
एसडीआरएफ और नगर निगम ने तुरंत एक्शन लेते हुए 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया , दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त कर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने अंतिम संस्कार और अन्य कार्यों के लिए तत्काल 25 हजार की सहायता उपलब्ध कराई है।
भोपाल में विगत 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब और डेम का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और कई निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। जिले में कई जगह एसडीआरएफ और नगर निगम के दलो ने लोगो, पशुओं को बाढ़ से बचाया है 250 से अधिक लोगो को सुरक्षित जगह पर रखा गया है । कई जगह स्कूल और सामुदायिक भवन में लोगो को रखा गया है। इन आश्रय स्थलों में भोजन और पानी की व्यवस्था कराई गई है।