प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कलेक्ट्रेट में स्थित व्हीसी कक्ष में बैगा, सहारिया एवं भारिया महिला मुखियों जिन्हें पोषण आहार अनुदान योजनांर्गत 1000 रूपये की राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है, के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम कठौतिया निवासी श्रीमती सेमिया बैगा, ग्राम कठौतिया निवासी जुगवती बैगा, ग्राम कटकोना निवासी श्रीमती गुलाब बाई बैगा, ग्राम कटकोना निवासी श्री चुल्ली बाई बैगा, कटकोना निवासी बुट्टू बैगा से राशन, गैस कनेक्सन, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारे पास ये सब सुविधाऍ उपलब्ध है तथा मुख्यमंत्री ने आहार अनुदान योजना के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्साण विभाग श्री आर.के. श्रौती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |
मुख्यमंत्री ने की जिले बैगा मुखिया महिलाओं से आहार अनुदान योजना के संबंध में चर्चा
Friday, August 21, 2020
0
Tags