Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में उद्योगों का जाल बिछाकर रोजगार के अवसर पैदा किये जाएंगे

आत्मनिर्भर वेबिनार में मंत्री श्री सखलेचा


मध्यप्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों का जाल बिछाकर रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के चार दिवसीय वेबिनार के समापन अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने यह बात कही।


मंत्री श्री सखलेचा ने वेबिनार में आये अच्छे सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड की समीक्षा को चैलेंज के रूप में लेते हुए प्रधानमंत्री जी की सोच के अनुरूप सबसे पहले आत्मनिर्भर भारत के लिए चिंतन करते हुए इस वेबिनार का आयोजन किया।


मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि आज प्रदेश में सरप्लस बिजली के साथ ही मजबूत अधोसंरचना भी है। पावर सर-प्लस के साथ ही वास्तव में हमने कई ऐसे प्रयोग किए हैं जिससे इंडस्ट्री में दुनिया में हमारी अपनी पहचान बन सकी। मध्यप्रदेश ग्रीन एनर्जी में आज की तारीख में एशिया का सबसे बड़ा हब बन गया है। सबसे बड़ा प्लांट कई साल जावरा में रहा और अभी रीवा में आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी है क्योंकि आज हर क्षेत्र में तरक्की के अपार अवसर हैं। हम सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और रोजगार के लिए सुनियोजित प्रयास किये जायेंगे। कोविड में भारतीय भोजन पद्धति तेजी से उभरी है, हम इस दिशा में भी कृषि उद्योगों को जोड़ेंगे।


मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि खाद्य और वेजिटेबल प्रोसेसिंग में मध्यप्रदेश में अभी 3 से 5 प्रतिशत ही प्रोसेस हो रहा है, उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि कोल्ड स्टोरेज और लैबोरेट्री आदि की चैन तैयार हो जिससे प्रदेश में ही प्रोसेसिंग इकाईयाँ लग सकें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.