बैंक ऑफ बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भैंसलाय द्वारा इंदौर के ग्राम गोकुलपुर तहसील देपालपुर में बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसका समापन समारोह गत दिवस संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई, जिसमें मुख्य रुप से बकरियों की प्रजाति, उनकी बीमारी व इलाज, लगाए जाने वाले टीके तथा बकरी पालन हेतु शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
बकरी पालन को सफल व्यवसाय के रूप में कैसे अपनाया जाए, इस पर भी प्रशिक्षण में जोर दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक श्री आनंद स्वरुप शर्मा तथा श्रीमती रानू रावल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आह्वान किया गया कि वे इसे साधारण बकरी पालन से व्यवसाय के रूप में अपनाकर अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल करें।
कार्यक्रम के समापन में संस्था के निदेशक श्री ओमप्रकाश मंशारामानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान संस्था के संकाय सदस्य श्रीमती रूपा कौशल तथा कार्यालय सहायक श्री पवन नायक भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण से हितग्राहियों ने सीखी व्यवसाय की कला
Friday, August 28, 2020
0
Tags