Type Here to Get Search Results !

रीवा शहर के विभिन्न वार्डों में कंटेनमेंट एरिया घोषित

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने रीवा शहर के विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार वार्ड क्रमांक 16 में दीप ज्योति स्कूल के पास संतशरण द्विवेदी का घर, वार्ड क्रमांक 21 कटरा मोहल्ला में भगवानदास सोमयानी का घर, वार्ड क्रमांक 4 शांति बिहार कालोनी में मकान नम्बर 178/04, वार्ड क्रमांक 5 जवाहर नगर चौक में महेश कुमार आसनानी का घर, वार्ड क्रमांक 12 खुटेही में अंगूरी ब्लिडिंग के पीछे फातिमा कुरैशी का घर वार्ड क्रमांक 8 नीम चौराहा में इब्राहिम खान का घर, वार्ड क्रमांक 25 पीटीएस चौक में मकान नम्बर 212 तथा वार्ड क्रमांक 43 चिरहुला कालोनी में हरि ओम चौरसिया के घर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी।
    जारी आदेश के अनुसार इन कंटेनमेंट क्षेत्रों के लिए एसडीएम हुजूर फरहीन खान को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, जनपद पंचायत, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.