इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में करीब 22 करोड़ रुपये लागत से 8 नई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा । इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने उक्त कार्य वर्ष 2020-2021 के बजट में नवीन कार्य के रुप में सम्मिलित कर लिए हैं । उक्त कार्य जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से हो रहे हैं ।
बताया गया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के पानोड-चिमली मार्ग से बड़ोदिया खान तक दो करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से मार्ग निर्माण होगा। इसी तरह दो करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से चिमली से पानोड मार्ग, तीन करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से जामोदी से हतुनिया मार्ग , दो करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से कटकिया से धतुरिया मार्ग, 6 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से व्यासखेड़ी से खाती पिपलिया मार्ग, 3 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से माता बरोली से सगवाल मार्ग, एक करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बरलाई स्टेशन पहुंच मार्ग तथा 56 लाख रूपये की लागत से बरलाई जागीर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा।
सांवेर विधानसभा क्षेत्र में करीब 22 करोड रुपए लागत की 8 नई सड़कों का निर्माण होगा
Friday, August 21, 2020
0
Tags