तेजा दशमी पर जुलूस, निशान, छड़ी आदि नहीं निकाली जायेगी, डोल ग्यारस पर डोल वहीं रहेंगे, जहां परम्परागत रूप से रखे जाते हैं
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह, विशेष सशस्त्र पुलिस बल 32वी वाहिनी की कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी की उपस्थिति में आज पुलिस कंट्रोल रूम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। सभी संस्थाओं की सहमति लेते हुए निर्णय लिया गया कि आगामी गणेश चतुर्थी, तेजा दशमी एवं डोल ग्यारस के त्यौहारों के अवसर पर कोरोना संक्रमण रोकने के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों, चबूतरे, मल्टी एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गणपति की प्रतिमा की स्थापना नहीं की जायेगी। लोग केवल अपने घरों में रहकर पूजन-अर्चन कर सकेंगे। इसी तरह तेजा दशमी पर जुलूस, निशान एवं छड़ी आदि नहीं निकाली जायेगी। डोल ग्यारस पर डोल जहां सजाते हैं, वहीं रखे जायेंगे, जुलूस नहीं निकाला जायेगा। बैठक में शहर के सभी सीएसपी, टीआई एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।