सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई सड़को की सौगात से मध्यप्रदेश द्रुत गति से विकास करेगा।
श्री सखलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार देश को विकास पथ पर आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सफल प्रयासों व केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश को सड़कों के मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए दी गई कई राजमार्गों की सौगात से प्रदेश में अधोसंरचना का मजबूत आधार मिलेगा। करीब 11,427 करोड़ की 1361 किलो मीटर लंबी 45 सड़क परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास व लोकार्पण किया। मंत्री श्री सखलेचा ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता की।
श्री सखलेचा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र जावद भी लाभन्वित हुआ है, इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि नीमच सिंगोली रोड से कांकरिया तलाई सड़क लागत करीब 875.68 लाख का भी भूमिपूजन केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया।