भोपाल में अब तक 7545 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए, आज फिर भोपाल से 181 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से हुए स्वस्थ
भोपाल में दृढ़ इच्छाशक्ति और बुलंद हौसले ने एक बार फिर कोरोना को हरा दिया। आज फिर भोपाल से 181 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए । भोपाल में अब तक पाए गए कुल 9284 में से 7545 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है।इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर 81.2 प्रतिशत हो गया। अब तक 262 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है और 1477 व्यक्ति ईलाजरत है।
आज स्वस्थ हुए 181 व्यक्तियों के मुकाबले 161 व्यक्ति पॉजिटिव आए है। इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बेहतर है। शासन और प्रशासन का यह मत है कि हम जितने जागरूक होंगे उतनी ही तेजी और बेहतर तरीके से हम इस संक्रमण से लड़ पाएंगे। हमें स्व अनुशासन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखना है इसके साथ ही घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना है। किसी को भी सर्दी, खासी, जुकाम, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के शासकीय अस्पताल या फीवर क्लीनिक में ले जाएं और जांच कराएं । आप की जांच कराना ही इस संक्रमण को हराने का पहला कदम है। शासन प्रशासन जनहित में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है हमें भी अपना सकारात्मक योगदान और सहयोग देना होगा।