Type Here to Get Search Results !

तेंदूखेड़ा नगर परिषद में एक अगस्त से नई मुहिम शुरू, नगर परिषद में मास्क बैंक स्थापित किया

तेंदूखेड़ा नगर परिषद शनिवार एक अगस्त से नई शुरु की गई है। इस नई मुहिम में तेंदूखेड़ा नगर परिषद में मास्क बैंक जिसमें अनुविभागीय अधिकारी श्री आरएस राजपूत उपस्थित रहे। कोरोना काल में कोरोना से सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण मास्क है मास्क लगाने से सुरक्षित रखा जा सकता है।


तेंदूखेड़ा नगर परिषद ने कोरोना बचाने ने के लिए एक अनोखी और महत्वपूर्ण योजना लागू की है। तेंदूखेड़ा नगर परिषद मास्क बैंक एक अगस्त से शुरू की गई है। मुहिम के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अभियान से जागरूक लोगों से मास्क दान में लिए जाएंगे और जरूरतमंद को नि: शुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस बैंक में कोई भी दानदाता मास्क दे सकता है और कोई भी जरूरतमंद यहां से मास्क प्राप्त भी कर सकता है। जो भी दानदाता मास्क देना चाहते है वह इस मोबाइल नंबर 8226074121 पर संपर्क कर सकते हैं।
         अनुविभागीय अधिकारी श्री आरएस राजपूत ने कहा कि मास्क पहनिए और मास्क पहनाइए, खुद बचिए और जिंदगी बचाइए आपकी सुविधा के लिए आपके शहर में मास्क बैंक स्थापित किया गया है, जहां आप मास्क दान में दे सकते हैं और जरूरतमंदों के लिए मास्क प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपनी नगर परिषद तेंदूखेड़ा में संपर्क करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.