Type Here to Get Search Results !

वन नेशन - वन राशन कार्ड में आधार सीडिंग का काम 31 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश

संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण  द्वारा भोपाल जिले वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नवीन  चिन्हांकित 142692 हितग्राहियों की आधार सीडिंग समग्र हितग्राहियों के डेटाबेस में कराया जाना है। जिससे 25 श्रेणीयों में से संबंधित में समस्त परिवारों के समस्त सदस्यों के आधार सीडिंग 31 अगस्त के पूर्व करने के उपरांत 1 सितंबर 2020 से पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची जारी किए जाने के निर्देश हैं। इसी प्रकार जिले में लगभग 28000 मृत, डबल डुप्लीकेट एवं विवाह उपरांत पलायन कर गए सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पोर्टल से विलोपन की कार्रवाई की जाना है। आधार सीडिंग का कार्य नगरीय निकाय नगर निगम, भोपाल के समस्त 19 जोन के 85 वार्ड के अतिरिक्त ई-दक्ष कक्ष तहसील कार्यालय कोलार रोड एवं लोकसेवा केंद्र में स्थापित कंप्यूटर के माध्यम से श्री विकास गुप्ता प्रबंधक ई-गवर्नेंस मोबाइल नंबर 83053 03857, श्री प्रसून सोनी प्रबधंक लोक सेवा केंद्र मोबाइल नंबर 9617 155988 के निर्देशन में नवीन पात्र परिवारों के डेटाबेस में आधार सीडिंग करवाने हेतु जिले में विभिन्न विभागों के 85 कंप्यूटर ऑपरेटर नगर निगम के वार्ड कार्यालय में संलग्न नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग करने हेतु संलग्न किया गया है।

कर्मचारियों को मल्टीपल यूजर बनाकर लॉगिन यूजर आईडी बनाकर आधार सीडिंग एवं हितग्राहियों के विलोपन (डिलीशन) के प्रशिक्षण का कार्य श्री मयंक दुबे दी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मोबाइल नंबर 7987329965, 808527 2373, श्री सत्यपाल सिंह जादौन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मोबाइल नंबर 9685117449, 9893367307, श्री मनोज सेन समग्र सेल नगर निगम भोपाल मोबाइल नंबर 9981 313 141 के द्वारा दिया जाएगा तथा प्रतिदिन उपरोक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी स्वयं की उपस्थिति में इन केंद्रों पर उपस्थित रहकर आधार सीडिंग एवं विलोपन की कार्रवाई का 31 अगस्त तक पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है समय-सीमा में उक्त कार्य नहीं करने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया है तथा इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं वर्तमान में नगर निगम भोपाल में 36 प्रतिशत  जनपद पंचायत बंडा में 72 प्रतिशत तथा बैरसिया में 1 प्रतिशत परिवारों की आधार सीडिंग की गई है। आधार सीडिंग एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। राशन कार्ड की छाया प्रति, समग्र आईडी छायाप्रति तथा परिवार के समस्त सदस्यों के आधार लेकर नगर निगम के संबंधित वार्ड कार्यालय में तथा कोलार तहसील कार्यालय एवं जिला खाद्य कार्यालय में आधार सीडिंग करवाने हेतु दस्तावेज सहित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.