सभी लोग अपना आधार कार्ड आवश्यक रूप से बनवाएं ताकि यह आधार कार्ड पूरे देश में पहचान का काम करेगा। सरकार ने गांव-गांव सड़के, पुलिया, स्कुल भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराइ है। श्री डामोर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण सप्ताह के आयोजन करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से यह पखवाडा शुरू किया जा रहा है। इसी दिन से आंगनवाडी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को दुग्ध प्रदाय किया जावेगा। इसके अलावा बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जावेगा। श्री डामोर ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रति सदस्य पांच किलो ग्राम खाद्यान्न, एक किलो ग्राम दाल प्रति परिवार निःशुल्क तथा प्रति परिवार एक किलो ग्राम आयोडाईज्ड नमक 1 रूपया की दर से और प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। |
सांसद श्री डामोर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं मुख्यमंत्री अन्न पूर्णा योजना अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची तथा खाद्यान्न वितरण समारोह का सुभारम्भ
Wednesday, September 16, 2020
0
Tags