Type Here to Get Search Results !

आगर,बड़ौद, सुसनेर एवं नलखेड़ा में औद्यौगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

बड़ौद में 7791.42 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है। प्रदेश सरकार उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है, किसान भाई चिन्ता न करें। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल नुकसान की भरपाई बीमा राशि एवं मुआवजा प्रदान कर की जायेगी। किसानों की सोयाबीन की फसल में जो नुकसान हुआ है उसका भी आंकलन करवाया जायेगा। सरकार किसानों की हरसंभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगर जिले में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगर, बड़ौद, नलखेड़ा एवं सुसनेर में औद्यौगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। छोटी-छोटी औद्योगिक इकाई लगवाई जाएगी, जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सकें।


मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को आगर-मालवा जिले के बड़ौद कृषि उपज मंडी में निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगरमालवा में 7791.42 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में फसल बीमा की 4688 करोड़ रूपए की राशि जमा की गई है। जिन किसानों को बीमा राशि कम मिली है तथा बीमा कम्पनी के लाभ से संतुष्ट नहीं है, उनकी जांच करवाने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित है। 'गरीब की थाली, कभी न रहे खाली' की अवधारणा के साथ प्रदेश के सभी पात्र परिवारों को खाद्यान्न पर्ची बनवाकर वितरित की गई, उन्हें अब एक रुपए किलो की रियायती दर से राशन मिलेगा। जो गरीब भाई-बहन अब भी खाद्यान्न पात्रता पर्ची से वंचित है, उन्हें भी लाभ दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी तीन सालों में किसी गरीब का कच्चा मकान नहीं रहेगा, सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान बनवाकर दिए जाएंगे। अगले तीन सालों में सभी गांवों में नल जल योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। किसानों को भी सिंचाई के लिए भरपूर पानी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की जनता को जो बड़े हुए बिजली बिल मिले हैं, उनके भुगतान को रोक दिया गया है। आगामी माह से केवल एक ही माह का बिजली बिल भरना होगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पथ व्यवसाइयों को स्ट्रीट वेंडर योजनान्तर्गत बिना ब्याज के 10 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध करवाई जायेगी। जिससे कि वे फिर से रोजगार से जुड़ सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों को योजना का लाभ दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण कार्य पूरी क्षमता से किया जा रहा है। स्व-सहायता समूहों को 1400 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेटे-बेटियों को पढ़ाई में कोई आर्थिक परेशानी नहीं आने दी जाएगी। आईआईटी, मेडीकल एवं अन्य तकनीकी पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए बेटे-बेटियों की फीस प्रदेश सरकार वहन करेंगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पुलिस, स्वास्थ्य एवं शिक्षक भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम में बड़ौद के महाविद्यालय में बीएससी संकाय शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बापचा डेम एवं अन्य सिंचाई तालाबों का निर्माण की बात भी कही। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, विधायक सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया, उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पिपलिया विजय की कृषक श्रीमती रूक्माबाई के खेत में पहुचकर सोयाबीन फसल का मुआयना किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.