Type Here to Get Search Results !

अपराधियों की गिरफ्तारी पर मिलेगा नकद पुरस्कार - छतरपुर

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर नकद पुरस्कार घोषित किया गया है। फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति/अधिकारी-कर्मचारी को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
थाना सिविल लाईन के अपराध  क्रमांक 84/20 में फरार आरोपी अजय सिंह संेगर निवासी बजरंग नगर की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपए, थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 625/19 में फरार दो अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपए, थाना ओरछा रोड के अपराध क्रमांक 294/20 में फरार आरोपी मुकेश पटेल निवासी ग्राम पनौठा हाल ग्राम कैंड़ी की गिरफ्तारी पर 1 हजार रूपए, थाना गौरिहार के अपराध क्रमांक 46/20 में फरार आरोपी महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बरूआ थाना गौरिहार की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपए और थाना गौरिहार के अपराध क्रमांक 37/18 में फरार आरोपियों रामप्रकाश उर्फ प्रकाश पाल निवासी कटरा थाना गौरिहार और रमेश पाल निवासी गुमानपुर थाना हिनौता की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.