कलेक्टर श्री लवानिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश
     कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी कृषि अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदारों और राजस्व निरीक्षकों को जिले में अति वर्षा के कारण फसलों को हुये नुकसान का आंकलन करने और विभिन्न क्षेत्रों में फसलों की प्रारंभिक स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए गये हैं। 
    आज बैरसिया एसडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, तहसीलदार सहित कृषि अधिकारियों ने खेतों में पहुँचकर सोयाबीन की फसलों का
जायजा लिया। लगातार बारिश के कारण खेतों में बोई सोयाबीन सहित अन्य फसलों में अफलन, यलो-मौजिक सहित कीट लगने से फसलों को नुकसान हुआ हैं जिसका प्रारंभिक आंकलन शुरू कर दिया गया है। 
    कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अति वर्षा से फसलों को हुये नुकसान की प्रारंभिक स्थिति का आंकलन प्राथमिकता के आधार पर करें। आंकलन में पारदर्शिता बरती जाएं। फसलों को हुये नुकसान का रिकार्ड तैयार किया जाए जिससे नुकसान की प्रारंभिक स्थिति का आंकलन किया जा सके।  

 
.jpeg) 
