कलेक्टर विदिशा डॉ. श्री पंकज जैन के निर्देशानुसार,जिला आबकारी अधिकारी श्री ड़ी. एन. त्रिवेदी के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा के विरूद्ध विदिशा जिले मे अवैध मदिरा धारण,परिवहन,निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार चौहान वृत्त-विदिशा "ब" एवम श्री राजेश विश्वकर्मा वृत्त विदिशा-अ द्वारा अपने अपने प्रभारधीन वृत्तों में दिनाँक 16.09.2020 को मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम नटेरन,नकतरा,महानीम चौराहा,रामपुर के टपरे, नहरयाई की पुलिया के पास,मोहम्मदगढ़, जामुनमाड़िया,धामनोद एवम गुन्नौथा में दबिश देकर 46 पाव देशी मदिरा प्लेन,51 पाव देशी मदिरा मसाला,1.5 लीटर हाथभट्टी मदिरा व 200 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवम (च) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर कुल 9 आपराधिक प्रकरण कायम किये गये । बरामद मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 20820/- आंकलित किया गया l
उक्त कार्यवाही मे आरक्षक सर्वश्री शिवलाल एवम प्रमोद धुर्वे,पवन गौर,राहुल राठौर का सहयोग सराहनीय रहा।
अवैध मदिरा की धरपकड़ जारी
Thursday, September 17, 2020
0
Tags
