शौर्य स्मारक का मुक्ता आकाश मंच प्रवेश प्रारंभ
शौर्य स्मारक का मुक्ता आकाश मंच आज से दर्शकों के लिये प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व की तरह युद्ध के रंग-मंच में लाइट एण्ड साउण्ड शो भी आरंभ कर दिया गया है। दर्शक शौर्य स्मारक सैर के साथ-साथ सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन भी देख सकेंगे। किसी भी तरह के खा़द्य एवं मादक पदार्थों प्रतिबंधित किया गया है।
दर्शकों के लिये कोविड-19 की सुरक्षा का पालन करना अनिवार्य होगा। शौर्य स्मारक में फोटोग्राफी करना वर्जित होगा। वीथि में तैनात गार्ड के सुझावों को आगन्तुको को मानना होगा।
सैन्य स्मारक में 'द गिफ्ट ऑफ लर्निंग' की फिल्म प्रदर्शित की जायेंगी। जो फिल्म डीविजन ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण मुशीर अहमद तथा निर्देशन श्री जी.पी. अस्थाना ने किया है।