चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने एम्स प्रबंधन से की चर्चा'----
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि एम्स में आईसीयू बेड क्षमता बढ़ाई जाये। इसके लिये राज्य शासन हरसंभव मदद करेगा। श्री सारंग ने गुरुवार को एम्स मेडिकल कॉलेज में समीक्षा कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली और एम्स प्रबंधन से उनका विस्तार करने को कहा।
मंत्री श्री सारंग ने ने कहा कि शासन की ओर से एम्स को 15 अतिरिक्त वेंटीलेटर उपलब्ध करवाये जायेंगे। आने वाले समय में 100 वेंटीलेटर अतिरिक्त उपलब्ध करवाने के लिये केन्द्र से चर्चा की गई है उन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन की सहायता से प्रोजेक्ट के तौर पर पैरा-मेडिकल स्टॉफ में वृद्धि करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि एम्स की ख्याति लोक विख्यात है। एम्स अस्पताल आमजन में विश्वसनीयता की छवि लगातार बनाये हुए है। लोग यहाँ की सुविधाओं और डॉक्टरों पर भरोसा कर स्वस्थ होते हैं। श्री सारंग ने कहा कि एम्स के डॉक्टर्स और उपलब्ध सुविधाओं का भोपाल और मध्यप्रदेश के नागरिकों को लाभ मिले, इसके लिये शासन और विभाग की ओर से भी मदद उपलब्ध कराई जायेगी।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त श्री निशांत वरवड़े, नेशनल हेल्थ मिशन संचालक सुश्री छवि भारद्वाज, एम्स डायरेक्टर प्रो. सरमन सिंह सहित डॉ. रजनीश जोशी, डॉ. मनीषा श्रीवास्तव, डॉ. श्रमदीप सिन्हा और डॉ. सौरभ सैगल उपस्थित थे।