आज वनाधिकार पट्टों का वितरण
राज्य शासन के निर्देशानुसार गरीब कल्याण सप्ताह के तहत राज्य, जिला, विकासखण्ड तथा पंचायत स्तर पर वन अधिकार पट्टे, स्व-सहायता समूह, स्व-सहायता समूह, सशक्तिकरण, स्ट्रीट वेंडर सहायता, लेपटाप वितरण और किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम होंगे।
19 सितम्बर को वन विभाग द्वारा वनाधिकार अधिनियम के पट्टे वितरण, 20 सितम्बर को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्व-सहायता समूहों का सशक्तीकरण करने हेतु प्रतिमाह 150 करोड़ रूपयों का ऋण वितरण, 21 सितम्बर को ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज मुक्त 10 हजार रूपए का ऋण वितरण, 22 सितम्बर को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप हेतु राशि वितरण तथा 23 सितम्बर को सहकारिता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने हेतु सरकारी बैंक के सुद्ढ़ीकरण हेतु 800 करोड़ रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अब तक अन्न उत्सव, आगनवाड़ी में दूध का वितरण और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्षतिपूर्ति राशि वितरित की गई है।