पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री पटेल ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी मकसद से प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल बुधवार को सतना जिले के अमरपाटन जनपद में 31 लाख रूपये के 4 निर्माण कार्यों के लोकार्पण के बाद जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 2 मांगलिक भवन, आंगनवाड़ी भवन और विद्यालय की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण किया।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश भर में प्रतिदिन जन-कल्याण के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाई जा रही है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित किये जाने को प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनसमुदाय को उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता मिशन जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।