मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना से मिले 02 करोड़ 28 लाख------
राजगढ़ जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अन्तर्गत अनुगृह सहायता राशि का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में किया गया। इस दौरान प्रतिक स्वरूप 24 हितग्राहियों को 56 लाख रूपये की सहायता राशि का वितरण किया गया तथा जिले में विभिन्न निकायों में 100 हितग्राहियों को 02 करोड़ 28 लाख रूपये का वितरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागृह में आयोजित हुआ। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री आशिष सांगवान, विधायक राजगढ़ श्री बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, श्री शेलेश गुप्ता, श्री साकेत शर्मा, श्री रमेश तंवर, श्री मनोज हाड़ा, श्री दीपक नागर, श्री मनीष जोशी, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री प्रकाश विजयवर्गीय आदि जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।