Type Here to Get Search Results !

इन्दौर संभाग के सभी जिलों में फीवर क्लीनिक को सुदृढ़ बनाया जाए- संभागायुक्त डॉ. शर्मा

इन्दौर संभाग के सभी जिलों में फीवर क्लीनिक को सुदृढ़ बनाया जाए। इनको सुचारु रूप से संचालित किया जाए। होम क्वारंटाइन अथवा संस्थागत क्वारंटाइन में रखे जाने वाले कोविड मरीजों की सतत् निगरानी हो। अस्पतालों में भर्ती अलाक्षणिक मरीजों को गाइडलाइन के अनुसार डिस्चार्ज किया जाए ताकि गंभीर एवं लाक्षणिक मरीजों का अस्पताल में उपचार हो सके। ऐसे डिस्चार्ज किए जाने वाले मरीजों के घर पर उपचार की सतत् निगरानी रखी जाए। यह निर्देश शनिवार को संभागायुक्त इंदौर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेंस में दिए।
         संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बैठक में कहा कि अब लॉकडाउन का समय समाप्त हो गया है। सामाजिक मेलजोल एवं आवागमन बढ़ गया है। ऐसी परिस्थिति में वायरस के प्रसार की संभावना भी अधिक हो गई है। हम इसे सोशल डिस्टेंसिंग के अनुशासन और मास्क के प्रभावी उपयोग से ही रोक सकेंगे। ऐसी परिस्थिति में मास्क का उपयोग किया जाना कानूनी दृष्टि से भी सक्षम बनाएँ। इस संबंध में संभागायुक्त ने खंडवा कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा मास्क ना पहनने पर खंडवा में बड़े पैमाने पर लगाए गए फाइन का जिक्र किया और कहा कि मास्क के संबंध में जागरूकता के लिए यह जरूरी है।
         वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह ने सार्थक एप के नए फीचर की जानकारी दी और कहा कि इंदौर में इस एप का अच्छा उपयोग हो रहा है। होम आइसोलेशन में भी मरीजों को रखकर उनकी बेहतर निगरानी संभव हो रही है। कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने बैठक में बताया कि बुरहानपुर में मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण पड़ोसी जलगांव और रावेर क्षेत्र से हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में अंतर्राज्यीय सीमा पर प्रभावी रोक से हम कोरोना संक्रमण का प्रसार बाधित कर रहे हैं। अलीराजपुर जिले में प्रतिदिन 300 सैंपलिंग होने की जानकारी बैठक में दी गई। कलेक्टर बड़वानी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बैठक में बताया कि जिन कोविड मरीजों को घर में रहकर उपचार दिया जा रहा है, उनका घर से बाहर नहीं निकलना सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर धार श्री आलोक सिंह ने बैठक में बताया कि धार जिले में ब्लॉक मुख्यालय के अस्पतालों को भी सुदृढ़ बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल में भी पृथक से आईसीयू बनाए जा रहे हैं। कुक्षी के अस्पताल में भी आईसीयू बनाने की तैयारी की जा रही है है। कलेक्टर खरगोन सुश्री अनुग्रह पी ने बताया कि खरगोन जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का प्रसार प्रशासन के लिए चुनौती है। अब लगभग 50 प्रतिशत कोविड मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं।     
    संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए के ग्रामीण अंचल में मास्क की जागरुकता और उपलब्धता बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने बैठक में कानून व्यवस्था, मिलावटखोरी और कालाबाजारी की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की मिलावट करने वाले और कालाबाजारी करने वाले आदतन लोगों की सूची बनाएँ और इनके खिलाफ पुख्ता कार्यवाही सुनिश्चित करें।
    इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.