Type Here to Get Search Results !

जबलपुर संभाग में पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी

महिला एवं बाल विकास द्वारा कुपोषण को दूर करने के प्रयास में सितंबर माह को पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है। पोषण माह का आयोजन जबलपुर संभाग के 8 जिलों में किया जा रहा है। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में वेबीनार के माध्यम से पोषण माह की गतिविधियां आयोजित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारियों को दिये गये तथा प्रत्येक सप्ताह के अंत में आयोजित गतिविधियों की समीक्षा की गयी। इसके जिला स्तर एवं 17350 आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्य योजना तैयार की गई।
पोषण माह के तहत हितग्राही समूह विशेष गर्भवती, धात्री माताओं, 06 माह से 02 वर्ष के बच्चे 02 से 06 वर्ष के बच्चे तथा किशोरी बालिकाओं पर केन्द्रित गतिविधियां माह के प्रत्येक सप्ताह में आयोजित की जा रही हैं। माह के प्रथम सप्ताह में जिलों में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन, पोषण थाली का प्रदर्शन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं को पौष्टिक आहार तैयार कराने की विधि का प्रदर्शन किया गया।
द्वितीय सप्ताह में बच्चे के जन्म के 6 माह के तुरंत बाद ऊपरी आहार की शुरुआत पर प्रोत्साहन गृह भेंट के दौरान पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित की गयी। धात्री माताओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं किशोरी बालिकाओं द्वारा 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के घरों में पोषण माह के प्रचार-प्रसार हेतु दीवार लेखन का कार्य किया गया। 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के घरों में गृहभेंट के माध्यम से अभिभावकों को गृहभेंट की जाकर उन्हें पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी जानकारी दी गयी। अभिभावकों, पुरुष सदस्यों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में आमंत्रित कर ऊपरी आहार एवं स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कर स्थानीय खाद्य पदार्थों से विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन की विधि एवं स्वास्थ्य पर परिचर्चा पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से आयोजित की गयी।
तृतीय सप्ताह में फलदार वृक्षों का रोपण, व्हाट्सएप क्विज का आयोजन शौर्या दल द्वारा वॉलपेपर बनाकर तैयार किये गये। पुरुषों को रेसीपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चतुर्थ सप्ताह में किशोरी-बालिकाओं को केन्द्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। वेबीनार के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को उनकी सेहत एवं पोषण को लेकर वेबेनार का आयोजन किया जावेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 सितंबर को ग्राम स्तरीय कार्ययोजना के विमोजन कार्यक्रम में डिंडौरी जिले की तेजस्विनी समूह की सदस्यों से वेबकास्ट के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवीन निर्मित लगभग 179 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण भी किया। विभाग द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के 9802 ई-प्रमाण-पत्रों, 17 हजार 278 बालिकाओं को छात्रवृत्ति तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लगभग 29 हजार पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया। ग्राम, वार्ड स्तरीय पोषण कार्ययोजना के विमोचन कार्यक्रम में संभागीय संयुक्त संचालक ने जिले की परियोजना पनागर के विद्यासागर वार्ड एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बम्हनौदा में उपस्थित थे। पोषण माह की सभी गतिविधियां एवं सघन वजन अभियान की गतिविधियों  कोविड-19 के गाईडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.